Thursday 19 June 2014

शंका १९.०६.२०१४(2)

गायत्री पूछती है-

काल सूर्य -का अर्थ क्या है ?
काल सूर्य -का अर्थ है सर्वनाश करनेवाला सूरज।
वास्तव में सूरज जीवनदाता है।
यहाँ अणुबम को सूरज कहा गया है।
अणुबम से सर्वनाश होता है। इसलिए उसे काल सूरज कहा गया है।

No comments:

Post a Comment